नजरिया न्यूज ताराबाड़ी । ताराबाड़ी थाने में जीजा-साली सुसाइड से भड़के उपद्रव में पुलिस की फायरिंग में एक महिला एवम एक पुरुष को गोली लगी है। महिला ताराबाडी थाने के बगल में ही भूजे का ठेला लगाती है। बता दें कि लोगों की ओर से पुलिस पर किए जा रहे पथराव और पुलिस की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बीच महिला अपनी दुकान हटा रही थी। तभी पुलिस वालों की ओर से आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान गन से निकली एक गोली महिला को जा लगी। घायल महिला को पुलिस और परिजनों की मदद से आनन-फानन में पूर्णिया लाया गया है। जहां महिला का इलाज जारी है।
पुलिस की गोली से घायल हुई महिला की पहचान अररिया के ताराबाड़ी थाना के वार्ड 15 निवासी शोभित पासवान की पत्नी मालती देवी (54) के रूप में हुई है। वहीं एक गोली एक पुरुष को भी लगी। हालांकि इस मामले को लेकर अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।
बिहार -डीडीसी किशनगंज ने की आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज, ब्यूरो किशनगंज, 7 दिसंबर। उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में DRDA स्थित कनकई सभागार...
















