रूबी विनीत, नज़रिया न्यूज़, अररिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया हर्षित सिंह के द्वारा बुधवार को मंडल कारा अररिया का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अररिया शैलेन्द्र कुमार सिंह, अवर न्यायधीश श जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव अमरेन्द्र प्रसाद एवं काराधीक्षक जवाहर लाल भी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के द्वारा मंडल कारा अररिया में काराधीन बंदियों से मुलाकात की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ किया गया। निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के रहने के सभी वार्ड, वासरुम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, कारागत बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, भी0सी0 की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, काराधीन बंदियों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया गया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अररिया के द्वारा कारा परिसर, शौचालयों, सभी वार्डों एवं नालों के साफ-सफाई हेतु कारा अधीक्षक को व्यक्तिगत रुप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के द्वारा मंडल कारा अररिया स्थित लीगल एड क्लिनिक एवं महिला वार्ड में दो अलग-अलग आवश्यकता पेटी लगाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया को निर्देशित किया गया, जिसमें काराधीन बंदी अपनी समस्याओं, सुझााव, आवश्यकता इत्यादि को लिखकर डाल सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान कराधीन बंदियों से मुलाकात के समय उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के द्वारा बतलाया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, अगर माननीय उच्चतम न्यायालय में किसी का मामला लंबित हो तो वह इनका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही व्यवहार न्यायालय अररिया में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 के संबंध में भी कराधीन बंदियों को अवगत उनके द्वारा करवाया गया
निरीक्षण के समय जेल विजिटिंग अधिवक्ता श्री विनित प्रकाश एवं श्री ललन कुमार झा भी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के सचिव श्री अमरेन्द्र प्रसाद ने बतलाया कि माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली सह कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर यह कारा निरीक्षण किया गया है। उनके द्वारा बतलाया गया कि जेल लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी कारागत बंदियों को लीगल एड अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जाता है और कारागत बंदियों के समस्याओं का सामाधान किया जाता है।
जिला जज के आगमन पर उनके स्वागत में संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।