- मास्टर रिसोर्स पर्सन के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जारी।
- जिला से प्रबंधक अधिप्राप्ति धर्मवीर कुमार और प्रबंधक संचार नारायण कुमार भी रहे मौजूद।
नजरिया न्यूज अररिया। जीविका अररिया की ओर से सतत् जीविकोपार्जन योजना यानी एसजेवाई के एमआरपी (मास्टर रिसोर्स पर्सन) के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत 13 मई को फारबिसगंज के एक निजी होटल में की गई। जिसमें तीन जिलों अररिया, किशनगंज और सुपौल के एमआरपी प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण 13 मई से 16 मई 2024 तक होगी। जिसके अन्तर्गत एसजेवाई के लाभार्थियों के जीविकोपार्जन के बढ़ाने और उनके अभिसरण से संबंधित प्रशिक्षण दी जाएगी। ताकि इसके लाभार्थियों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए। कैसे ये लाभार्थी अधिक-से-अधिक योजना का लाभ उठाकर अपनी जिंदगी में खुशहाली ला सकें। आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकें आदि इसका मुख्य उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण में अररिया जिले से 12, किशनगंज से 6 और सुपौल से 3 प्रतिभागी यानी कुल 21 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि कैसे सतत् जीविकोपार्जन योजना के आयाम को विस्तार दिया जा सकता है। कैसे दीदियों को अधिक-से-अधिक रोजगारपरक अवसरों से जोड़ा जा सकता है। कैसे उनकी आमदनी के दायरे को बढ़ाया जाए आदि। इससे जहां लाभार्थियों के सामने अधिक विकल्प मौजूद होंगे, वहीं दूसरी ओर इससे इनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे दीदियों की जिंदगी में खुशहाली आएगी। क्षेत्रीय समन्वयक (एसजेवाई) राजेश कुमार ठाकुर और डीआरपी संतोष विश्वास इन एमआरपी को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने भी प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और उन्हें इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया। साथ ही, सभी से इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपलोग दीदियों की खुशहाली के लिए कड़ी के रूप में हैं। अगर आप अपने काम को अच्छी तरह समझ जाएंगे तो दीदियों की आमदनी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। उन्हें हम आसानी से खुशहाल जिंदगी दे सकेंगे। इस मौके पर जिला से प्रबंधक अधिप्राप्ति धर्मवीर कुमार और प्रबंधक संचार नारायण कुमार भी मौजूद रहे।