- इस परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रो डॉक्टर मो रऊफ को बनाया गया है पर्यवेक्षक।
नजरिया न्यूज रानीगंज। वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर पूर्णिया विश्वविद्यालय , पूर्णिया की स्नातक द्वितीय खण्ड 2024 प्रतिष्ठा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई । प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 898 तथा द्वितीय पाली में 144 परीक्षार्थी सम्मलित हुए । बुधवार प्रथम पाली में इतिहास सब्सिडियरी था द्वितीय पाली में बिजिनेश लॉ , गणित तथा गांधी विचार धारा की परीक्षा थी । विश्वविद्यालय ने एम एल डी पी के यादव कॉलेज, अररिया कालेज अररिया तथा अलसम मिल्लिया डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र वाई एन पी डिग्री कॉलेज , रानीगंज में निर्धारित किया है । मुख्य प्रवेशद्वार पर केंद्राधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार आलोक तथा ए एस आई प्रेम कुमार मालाकार की उपस्थिति में महाविद्यालय कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा मोबाइल, किताब रखवा लिया गया । केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक , सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में सघन जांच करते दिखे । प्रोफेसर (डॉ ) राजनाथ यादव , कुलपति , पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया तथा परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर ए के पांडे के निर्देश के अनुपालन में कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रो डॉक्टर मो रऊफ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ नूतन आलोक, प्रो इंदु कुमारी प्रो हजारी सिंह ,प्रो भूषण यादव , प्रो योगेंद्र यादव ,प्रो बुद्धिनाथ सिंह प्रो प्रमोद यादव प्रो सुभाष चंद्र सिंह , रितेश राज,शिवम कुमार यादव , नवनीत कुमार,सौरव कुमार यादव, पृथ्वीचंद यादव, आदि सक्रिय थे ।