- किशन शर्मा के अगुवाई में फारबिसगंज में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा।
नजरिया न्यूज फारबिसगंज । एक जागृत समाजिक कार्यकर्ता कुशल राज नेता व सार्वजनिक जीवन मे सैद्धान्तिक निष्ठा और पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे सुशील मोदी जो हमेशा जनता और समाज की बेहतरी की चिंता डूबे रहते थे। उक्त बातें भाजयुमो नेता व विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि सन 1974 में जय प्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार भाजपाके शिल्पकारों में से एक सुशील कुमार मोदी के आकस्मिक निधन से मर्माहत युवा मोर्चा फ़ारबिसगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही। भाजयुमो नेता श्री कुमार ने कहा कि अभाविप हो या भाजपा एक कार्यकर्ता के नाते हमें भी समय समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त होने का सौभाग्य मिला। कहा कि उन्हें सदैव समाजिक मूल्यों के लिए सँघर्ष और विकास तथा जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाले नेता के रूप में याद किया जाएगा। जिन्होंने काँलेज से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा के बल पर अपने आपको स्थापित कर आदर्श एवं सुचिता का जीवन जीया। वे बिहार के तीसरे नेता थे जिनको चारों सदनों में जाने का अवसर मिला। वही सभा मे श्रद्धये मोदी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार,भाजपा नगर मंत्री शिवराम शर्मा,मंडल प्रभारी विपुल सिंह,मो.सैयद, रूपेश शर्मा, मुकेश कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार दिलीप पटेल आदि ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहा वे एक लोकप्रिय नेता थे उनका आकस्मिक निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है।