नजरिया न्यूज अररिया। व्यापारियों का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर दो पर किसी तरह का सुविधा नहीं है l व्यापारियों मे शलेंद गुप्ता, मनोज भगत, सुरेश भगत, जगदीश गुप्ता, कमल केडिया, अजय केडिया, ने बताया की प्लेटफार्म नंबर दो ना दो किसी तरह का शेड का निर्माण नही किया गया है। कई बार ऐसा होता है कि सीमेंट या यूरिया लेकर आई माल गाड़ियों को खाली करने में कुछ समय लग जाता है। सीमेंट या यूरिया को पानी लग जाए तो दोनों खराब हो जाते है।
ऐसे में प्लेटफार्म नंबर दो पर किसी तरह का शेड माल रखने के लिए नही बनाया गया है l बारिश के पानी से बचाएगा के लिए स्टेशन पर किसी तरह का निर्माण अभी तक नही किया गया है lना तो प्लेटफार्म नंबर दो पर किस तरह का शौचालय हैl नाही पेयजल का कोई व्यवस्था हैl























