पूर्णिया संवाददाता राजकुमार
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है तो वहीं विहिप व बजरंग दल के द्वारा लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने मंदिरों में पूजा पाठ कीर्तन व घरों में पांच दीपक जलाने का आह्वान किया गया था जिसको लेकर पूर्णिया के विक्रमपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव के हनुमान मंदिर में 48 घंटे का हरीनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जो बुधवार की शाम प्रसाद वितरण के बाद समापन हो गया। जानकारी देते हनुमान सेवा संघ समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के घर वापसी के खुशी में पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है
तो वही हनुमान सेवा संघ समिति के द्वारा परमानंदपुर गांव के हनुमान मंदिर में 48 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जो आज समापन हो गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की झांकियां दिखाई गई साथ ही भंडारे का भी प्रबंध किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोहित कुमार विश्वास कोषाध्यक्ष बबलू विश्वास सचिव राजकुमार मंडल उपसचिव राजू ऋषि सदस्य विनोद कुमार, कुंदन कुमार, नवल किशोर यादव, दासो ऋषि, रिंकू कुमार, प्रदीप कुमार रवि कुमार, नवीन कुमार, अनिल ऋषि,अरविंद कुमार, संतोष साह, प्रभु ऋषि, सरवन ठाकुर, धीरेंद्र ऋषि,योगेंद्र ऋषि, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, तेज नारायण टूडू कुंदन ऋषि, सूरज शाह सहित ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।






















