- श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तर्ज़ पर 05 अगस्त 2020 को ही छतियोना मे भी श्री श्यामसुंदर धाम (शिव मंदिर) के लिए भूमि-पूजन किया गया था
नज़रिया न्यूज़, रूबी विनीत, अररिया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बने श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को श्री श्यामसुंदर धाम (शिव मंदिर) छतियौना मे नर्मदेश्वर महादेव सहित प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम-सीता मैया की प्रतिमा पर ग्रामीणों ने किया दीप जलाकर उत्सव मनाया. इसको लेकर सनातनी मे उत्साह और उमंग देखते बन रहा था।
श्री श्यामसुंदर धाम (शिव मंदिर) के निर्माणकर्ता वरीय अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के अभूतपूर्व सहयोग से 22 जनवरी को इस भगवान श्रीरामलला की पूजा पाठ किया गया, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ उपरांत संध्या समय प्रत्येक घरों से 11-11 राम दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
इस मौके पर मंदिर के उपव्यवस्थापक क्रमशः विकास प्रकाश, विनीत प्रकाश, विवेक प्रकाश सहित महन्त कारे लाल मंडल के अलावा ग्रामीणों मे फुलेश्वर मंडल उर्फ फुलसु बाबू, अरुण मंडल, छित्तन मंडल, डोमी राम, गोपाल मंडल, किशोर मंडल, सदानंद मंडल, उमेश मंडल, लक्ष्मी मंडल, शिवानंद मंडल, सदानंद मंडल, श्रीलाल मंडल, नीरज कुमारी, राधे मंडल, मीना देवी, भगवती देवी, अमला देवी, कौशल्या देवी, कल्पना कुमारी, शिवानी कुमारी, सरिता देवी, रंजना देवी, प्रमिला देवी, राकेश मंडल, सूरज मंडल, रधिया देवी, पार्वती देवी, रंजो देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी अनिता देवी, परेखा देवी, फूलों देवी, बिमला देवी ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया।
बताते चलें कि अयोध्या में 05 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तर्ज़ पर 05 अगस्त 2020 को ही छतियोना मे भी श्री श्यामसुंदर धाम (शिव मंदिर) के लिए भूमि-पूजन किया गया था।