– छब्बीस फरवरी को विवाह संपन्न
नजरिया न्यूज मैरवा। मैरवा स्थित ब्याहुत मैरेज होटल के सभागार में 26 फरवरी 2024, दिन सोमवार को सिमरन कुमारी व हेमांशु कुमार की विवाह संपन्न हुई।
जिसके साक्ष्य मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग बने। इस दौरान सिमरन के पिता विजय कुमार व मां नीलम देवी तथा हेमांशु के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता व मां मंजू देवी सहित सभागार में उपस्थित सभी लोग बेहद हर्षित थे। विवाह के बाद वर व बधू पक्ष फुले नहीं समा रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने नए जीवन शुभारंभ के लिए नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
राजस्थान -एनएचएआई ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के लिए टोल संचालन एजेंसी को प्रतिबंधित किया
ह्वाट्सएप पर मारपीट और दुर्व्यवहार का एक वीडियो 05मई के बाद हुआ था वायरल, बताया गया था उन्नाव का मीरा...






















