नज़रिया न्यूज़ आदित्य दत्ता। रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग एन एच 327ई से गुजरी बाजार जाने वाली सड़क में सब्जी व्यापारियों के द्वारा यात्रा टेंपो तथा पिकअप वाहन खड़े जाने किए जाने से जाम की स्थिति बन जाती है जाम की स्थिति या रहती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है अगर कोई घायल हो जाए
अथवा बीमार पड़ जाए एंबुलेंस आने की भी जगह नहीं होती इससे स्थानीय दुकानदारों में भी आक्रोश है वहीं वार्ड आठ के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पिंटू महतो ने बताया कि रोड की जाम एक बहुत बड़ी समस्या है इसका जल्द से जल्द निदान किया जाएगा।
फारबिसगंज – विराटनगर में 110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज। सीमा पार नेपाल के विराटनगर महानगरपालिका वार्ड 17 में इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने गुप्त सूचना के...
















