समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
आर. बी. कालेज परिसर में विश्वविद्यालय स्तरीय दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के संरक्षण, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय खेल पदाधिकारी उदय शंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आए हुए अतिथियों को स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी का सम्मान पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उदय शंकर विद्यार्थी ने अतिथियों हेतु स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. चौधरी ने कहा कि खेल भी पढ़ाई का अंग होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का बास होता है। अतः शरीर को स्वस्थ रखने हेतु खेल आवश्यक है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से अपील की कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें और अपना, अपने महाविद्यालय एवं देश का नाम रौशन करें।
इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल सात महाविद्यालय- आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय,के. एस. आर. कालेज, सरायरंजन,आर. बी. एस. कालेज, तेघरा,बी. आर. बी. कालेज, समस्तीपुर,सी. एम. कालेज, दरभंगा, एम. टी.टी. कालेज,मधुवनी एवं आर. के. कालेज,मधुवनी ने रजिस्ट्रेशन कराया।
महिला वर्ग में तीन महाविद्यालय – आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय, के. एस. आर. कालेज, सरायरंजन एवं जेएमपीडीएल कालेज,मधुवनी ने रजिस्ट्रेशन कराया। क्वार्टर फाइनल में आर. बी. कालेज का मुकाबला के. एस. आर. कालेज के साथ हुआ। जिसमें आर. बी. कालेज ने 3/1 से मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।अब सेमीफाइनल में आर. बी. कालेज का मुकाबला एमटीटी कालेज,मधुवनी से होना है।दूसरा मुकाबला आरके कालेज एवं आरबीएस कालेज, तेघरा के बीच जारी है।इस खेल में चीफ रेफरी के रूप में अमरीश कुमार एवं अम्पायर के रूप में अभिषेक इन्दीवर ने अहम भूमिका निभाई। सहायक के रूप में दीपक कुमार ने अपना योगदान दिया।मौके पर हर प्रतिभागी टीम के मार्गदर्शक, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं दर्जनों प्रतिभागी मौजूद थे।
कलावती स्नातक महाविद्यालय में पद्मश्री कलावती देवी की 37वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गयी
रानीगंज। शिक्षा की जगमगाती लौ जलाने वाली महान समाजसेविका, नारी सशक्तिकरण की प्रतीक एवं कलावती स्नातक महाविद्यालय की संस्थापिका पद्मश्री...



















