-ताजपुर में गूंजा फाइलेरिया मुक्ति का संकल्प, जागरूकता रैली का आयोजन
-बच्चों ने पेंटिंग के जरिए दिया सर्वजन दवा सेवन का संदेश
शिवहर। 26 जनवरी
सोमवार को ताजपुर पंचायत भवन, स्थानीय विद्यालय एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अजय सिंह ने की।
रैली के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता:
समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रधानाध्यापक नथुनी निषाद, शिक्षकों और विकास मित्र सुनील कुमार के नेतृत्व में एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आगामी सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के प्रति सचेत करना था। रैली के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और समय पर दवा के सेवन का संदेश दिया गया
जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी:
ग्राम सभा में स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे- सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान एडीआर प्रबंधन और फाइलेरिया के लक्षण। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया। विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ। फाइलेरिया ग्रसित मरीजों के लिए एमएमडीपी किट का वितरण और उपयोग।
बच्चों की कला ने जीता सबका दिल:
विद्यालय के बच्चों द्वारा फाइलेरिया विषय पर बनाई गई पेंटिंग की मुखिया जी ने जमकर सराहना की। बच्चों का उत्साह देख मुखिया अजय सिंह ने संकल्प लेते हुए कहा, “हम शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से अपनी पंचायत को फाइलेरिया से पूर्णतः मुक्त करेंगे।”
कार्यक्रम में मौजूद पीरामल स्वास्थ्य (शिवहर) के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों, आशा कार्यकर्ताओं और जीविका दीदियों को फाइलेरिया उन्मूलन और एमडीए कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने ड्राइंग और पेंटिंग गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को इस स्वास्थ्य अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।























