संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न विभागीय कार्यालयों, थाना परिसर एवं राजनीतिक दलों के कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। वहीं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव एवं जिला परिषद सदस्य शब्बीर अहमद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।मनरेगा कार्यालय में पीओ अख्तर आलम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर जहांगीर आलम शिक्षा विभाग में बीईओ नरेन्द्र झा, कृषि विभाग में बीईओ अनुराग कुमार ने झंडोत्तोलन कर उपस्थित कर्मियों एवं आमजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जहां बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
राजनीतिक गतिविधियों के तहत राजद कार्यालय में राजद अध्यक्ष हेमनारायण यादव ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान देश की आजादी, संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।कार्यक्रमों में प्रखंड उप प्रमुख ताहीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य प्रकाश, अंचल पदाधिकारी सुशील कांत सिंह, बीपीआरओ अखिलेश कुमार, पूर्व उप प्रमुख इम्तियाज, समिति सदस्य बसंत झा, त्रिलोचन साह, तीर्थानंद मंडल, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक प्रेम कुमार दास, रामानंद साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बाल विकास कार्यालय के प्रधान सहायक तनुजा मल्होत्रा, अनिल झा, विद्युत कार्यालय के प्रकाश कुमार संतोष कुमार तथा महिला पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी की भी उपस्थिति रही। हालांकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सीडीपीओ सहित कुल छह महिला पर्यवेक्षिकाओं में से मात्र दो की ही उपस्थिति इस राष्ट्रीय पर्व पर दर्ज की गई। वहीं कार्यालय के अन्य दो कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए, जिसे लेकर चर्चा का विषय बना रहा।कुल मिलाकर पलासी प्रखंड में गणतंत्र दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।























