पलासी (बलुआ कलियागंज)। संवाददाता प्रकाश गुप्ता।
पलासी प्रखंड के कालियागंज पंचायत में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रखंड के वर्तमान सीईओ, कालियागंज पंचायत के मुखिया पति पंकज उर्फ लड्डू, विकास मित्र भोला मांझी, डीलर फागुलाल मांझी, नारायण सिंह सहित पलासी प्रखंड के कई कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज फहराया गया, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात देशभक्ति नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे आपसी भाईचारे और उत्साह का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।























