– विकास योजनाओं की प्रगति की हुई गहन समीक्षा
नजरिया न्यूज़, अररिया।
समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में माननीय सांसद अररिया श्री प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी अररिया श्री विनोद दूहन द्वारा माननीय सांसद को पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे बैठक का महत्व और अधिक बढ़ गया।
बैठक में माननीय विधायक श्री आबिदुर रहमान, श्री मोहम्मद मुर्शीद आलम, श्री अविनाश मंगलम, श्री देवयंती देवी, श्री मनोज कुमार विश्वास, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम पूर्व दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान कई योजनाओं में प्रगति संतोषजनक पाई गई, वहीं कुछ विभागों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में संचालित सभी विकास योजनाएं तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण हों और कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए। उन्होंने पुल-पुलियों एवं सभी सरकारी भवनों पर नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने, साथ ही नव निर्मित सड़कों के दोनों किनारों पर पौधारोपण एवं मिट्टी भराई कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। सांसद ने यह भी कहा कि दिशा समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, ताकि योजनाओं की नियमित निगरानी हो सके।
बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई। जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम की जांच के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। वहीं जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को लेकर सांसद ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानों की नियमित जांच करने और कम राशन देने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, खनन, आपूर्ति, पथ निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएचईडी, आईसीडीएस, मत्स्य, पशुपालन, आपदा प्रबंधन, कल्याण विभाग, पंचायत राज, विद्युत, नगर परिषद एवं नगर पंचायत सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान सदस्यों ने सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन जिले के सर्वांगीण विकास को गति देने के संकल्प के साथ किया गया।























