समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को अनुमण्डल के सभी कार्यालय एवं स्कूल/कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
वंही पूर्व की भांति इस वर्ष भी अनुमण्डल के मुख्य राजकीय समारोह स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में एसडीओ किशन कुमार ने झंडा फहराकर तिरंगे झंडे को सलामी दी और लोगों को बधाई दिया।
वंही झंडोत्तोलन के पूर्व एसडीओ व डीएसपी विवेक शर्मा ने संयुक्त रूप से पुलिस व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।
संयुक्त परेड में बिहार पुलिस के अलावे छत्रधारी इंटर विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा किए गए संयुक्त पैरेड का निरीक्षण किया।साथ ही कई शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं के द्वारा एवं अन्य विभागों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झाँकियाँ निकाली गई।
वंही अनुमण्डल कार्यालय पर एसडीओ किशन कुमार, डीएसपी कार्यालय पर विवेक शर्मा, थाना पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष इरसाद आलम एवं सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद अपने अंचल कार्यालय पर एवं नगर परिषद कार्यालय पर नगर अध्यक्षा आभा सुरेका सहित सभी स्कूलों एवं कार्यालयों पर झंडा फहराया गया।
वंही दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय ने झंडोत्तोलन किया।अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया।
साथ ही उक्त अवसर पर अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से आयोजित एवं बिहार जन सेवा मंच के सौजन्य से सैकड़ों निर्धन गरीब छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामग्री समेत जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण किया ।
मौके पर समारोह में एडीजे सह समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, सबजज प्रथम विवेक चंद्र वर्मा,
प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी अनुज कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी सचिव राजीव रंजन सिन्हा, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह सहित अधिवक्ता एवं बिहार जन सेवा मंच के रघुनाथ सिंह, धनन्जय सिंह, सेवा निवृत्त न्यायालय कर्मी श्रीराम सिंह, न्यायालय कर्मी ओम कुमार चौधरी, मकेश्वर प्रसाद,गंगेश झा सहित कर्मी मौजूद थे।वंही उक्त अवसर पर न्यायालय कर्मी विशाल दीप प्रकाश, सहायक हरीश कुमार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय ने न्यायालय के बेहतर कर्मी के रूप में पुरस्कृत किया।
वंही दूसरी ओर स्थानीय आर. बी. कॉलेज दलसिंहसराय के प्रांगण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी ने झंडा फहराकर तिरंगे झंडे को सलामी दिया।साथ ही गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।डॉ चौधरी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को एवं महाविद्यालय की उपलब्धि एवं भावी योजनाओं पर व्यापक रूपेण प्रकाश डाला।मौके पर एनसीसी कैडेट डॉ धीरज कुमार एवं कैडेट्स छात्र-छात्राएं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























