नजरिया न्यूज (रूबी विनीत), अररिया।
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अररिया कॉलेज के स्टेडियम ग्राउंड में दोस्ताना क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया.
यह मैच गणतंत्र दिवस के अवसर पर जजेज एकादश व अधिवक्ता एकादश के बीच खेला गया.
इस मैच में बेहद रोमांचक तरीके से जजेज एकादश ने 70 रनों से अधिवक्ता एकादश को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाया.
मुख्य अतिथि के रूप में जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन कुमार पांडे ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया.
मीडिया प्रभारी विनीत प्रकाश ने जानकारी दिया कि जजेज एकादश बनाम अधिवक्ता एकादश के बीच 16 ओवर का मैच खेला गया.
जजेज एकादश के कप्तान एडीजे 06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार व अधिवक्ता एकादश के कप्तान सुनील कुमार चंद्रवंशी के बीच टॉस हुआ.
टॉस जीतने के बाद जजेज एकादश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जजेज एकादश की टीम ने महत्पूर्ण 176 रनों की बड़ी पारी खेली.
इसके जवाब में अधिवक्ता एकादश के खिलाड़ियों ने सभी विकेट गवां कर विकेट मात्र 106 रन ही बना पाई. इस प्रकार, जजेज एकादश ने अधिवक्ता एकादश को सर्वाधिक 70 रनों से पराजित किया.

जजेज एकादश के तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सीजेएम अमरेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
मैच में फैमिली जज अविनाश कुमार- 02, एडीजे- 01 मनोज तिवारी एक्साइज 02 संतोष कुमार गुप्ता सहित डीजे डिविजन व सीजेएम डिविजन से जुड़ी सभी न्यायिक पदाधिकारी गण सहित कोर्टकर्मी उपस्थित होकर पूरी खेल भावना के साथ अपना टीम को जीत में सहयोग प्रदान किया.
दूसरी तरफ यंग अधिवक्ता एक आदर्श के तरफ से कप्तान सुनील कुमार चंद्रवंशी, उपकप्तान चंदन कुमार, विनीत प्रकाश, विवेक प्रकाश, नीरज प्रसाद, आभाष कुमार, मनीष ठाकुर, कोच संजीव सिन्हा, पीपी रामानंद मंड विनय कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश जायसवाल सभी ने पूरा सहयोग किया.

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान गुंजन कुमार पांडे के द्वारा मोमेंटो दिया गया.
मैच के अंपायर की भूमिका में मनीष मनु सिन्हा व अनीश कुमार श्रीवास्तव रहे. स्कोरिंग अंकित कुमार के द्वारा किया गया.
मैच के दौरान दोनों टीमों के समर्थक ने मैच का खूब लुत्फ उठाया.
उद्घोषक की भूमिका में एसीजेएम 01 अविनाश कुमार, जेएम गजेन्द्र कुमार चौरसिया व कोर्ट सहायक प्रभाकर कुमार ने की.























