राजकुमार नजरिया संवाददाता बारसोई कटिहार।
पहले चरण में हुए मतदान से मिले रुझानों और एग्जिट पोल से यह साफ हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। इसमें कहीं भी संदेह नहीं है। इसीलिए आप लोग एनडीए के पक्ष में और मेरे प्रत्याशी के समर्थन में अवश्य मतदान करें।
और बिहार में बनने वाली सरकार को मजबूती प्रदान करें। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बलरामपुर विधानसभा में कर्णपुर के निकट सुतातोर के मैदान में एनडीए प्रत्याशी संगीता देवी के द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया है जबकि डबल इंजन की सरकार ने बिहार का जमकर विकास किया है।
और यह बातें मैं नहीं बिहार की जनता स्वयं बोल रही है। इन बातों को दोहराने की भी अब जरूरत नहीं है। साथ ही श्री पासवान ने कहा कि आप लोग यह जानकर मतदान कीजिए कि आप संगीता देवी को नहीं मुझे चिराग पासवान को वोट दे रहे हैं। आपका वोट बेकार नहीं जाएगा। आपका वोट एक ईमानदार प्रत्याशी को जीतने का काम करेगा और वही प्रत्याशी आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। वहीं उक्त गांव में सभा को सुनने के लिए भारी मात्रा में महिला मतदाता मैदान में उपस्थित हुई, और महिलाऐं आगे पंक्ति में कुछ देर खड़े रहने के बाद बैठ गई और उठी तब जबकि नेता का भाषण समाप्त हो गया। लगभग 2 घंटे विलंब से 1 बजे दिन के बाद पहुंचे श्री पासवान ने संबोधन करने के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया और कहा कि आज अंतिम दिन है अनेक जगह सभाओं में शामिल होना है
इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा आप मुझे वचन दीजिए कि आप संगीता देवी को अपना मत दान करेंगे और मैं भी आपको वचन देता हूं कि आपके क्षेत्र का विकास करूंगा। वहीं इस अवसर पर मनोज मनोज साह निमाई चंद्र राय, रोहन कुमार, सुदीप साह, मेघनाथ मंडल, संतोष कुमार साह, रवि साह, कुंदन साह, मनोरंजन गांधी, रामचंद्र पासवान, मिहिर कुमार मुखर्जी नारायण पांडे इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।























