नजरिया न्यूज़, राजकुमार साह बारसोई (कटिहार)
हम जाति से मुसलमान हैं और भाजपा पार्टी करते हैं भाजपा में मुझे बहुत ऊंचा पद दिया गया है केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं और बीजेपी वाले सब के साथ मिलकर देश का विकास करते हैं जात पात नहीं फैलाते जात-पात तो विपक्षी फैलाते हैं और अल्पसंख्यकों को भाजपा का डर दिखाकर शासन करना चाहते हैं। और यही काम कम्युनिस्ट और बाम दल वाले भी करते हैं रसिया और कजाकिस्तान में मस्जिदों को म्यूजियम बनाने वाले वामपंथी (कम्युनिस्ट) लोग किसी जाति के नहीं होते यह लोग कामरेड होते हैं। किसी जाति पर इनका कोई ऐतबार नहीं है। फिर भी मुसलमान की बस्ती में जाकर उन्हें अपना बताकर उन्हें बेवकूफ बनाते हैं।
उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को बारसोई मुख्यालय से सटे बीडी कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित एनडीए प्रत्याशी संगीता देवी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंन निवर्तमान महबूब आलम का नाम सुनते ही चौंकते हुए कहा कि वही महबूब आलम पहचान लिया, पहचान लिया। वह तो नौटंकी बाज है। अपना घर मिट्टी का बताता है खुद को गरीब कहता है। मगर अपने गुर्गों से ब्लॉक और अनुमंडल में वसूली करता है।
बीडीओ और सीओ से लेन देन का हिसाब करता है। श्री हुसैन ने निवर्तमान विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह किसी का भला नहीं खुद का भला करने के लिए परेशान रहता है। और इन्हें नौटंकी खूब आती है बीच सड़क पर बैठ जाना, कुर्ता फाड़ लेना इसकी आदत है। यह मुसलमानों को अपनी जाति का बता कर बेवकूफ बनाता है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी मुसलमान हूं और बीजेपी में नेता हूं। मंत्री रह चुका हूं जाति-पाति भाजपा नहीं करती मैं जब लोकसभा का चुनाव लड़ता हूं तो मुझे हिंदू वोटर भी वोट देते हैं अगर नहीं दें तो क्या मैं जीत सकता हूं।
इसीलिए सब मिलकर संगीता देवी को जिताइए, ये महिला है। महिला ईमानदार होती है। और ईमानदारी से अपने क्षेत्र का विकास करेगी। उन्होंने जनता को गारंटी देते हुए कहा कि यह मेरी गारंटी है और मैं वादा करता हूं कि संगीता देवी को अगर आप जिताते हैं तो मैं आपके बलरामपुर क्षेत्र का 2 वर्ष में काया पलट कर दूंगा। मैं तो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकता परंतु यह जान लीजिए की संगीता देवी की जगह शाहनवाज हुसैन चुनाव लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार ऐसा वादा किया है किसी के लिए यह मेरी बहन है और बिहार ही नहीं केंद्र से योजनाऐं लाकर संगीता देवी आपके क्षेत्र में विकास कार्य करेगी। मैं ऐसा वादा करता हूं वही बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी और लोजपा के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने भी बारी-बारी से लोगों को संबोधित किया और सब ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की मंत्री मदन साहनी ने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से महबूब आलम को पटना में देख रहा हूं महबूब आलम किसी का नहीं है वह एक नंबर का चालक और धूर्त व्यक्ति है। वह सिर्फ अपने बारे में सोचता है बहुत अधिक दिखावा करता है मैं उनको अंदर से जानता हूं आप लोग भी उन्हें पहचानते होंगें।























