नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
काला बलुआ बाजार स्थित एक दुकान से10लीटर देशी चुलाई शराब बरामद,दुकानदार पर केश दर्ज।
बुधवार की संध्या रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर रानीगंज थाना क्षेत्र काला बलुआ बाजार में एक दुकान में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रानीगंज थाना के एस आई विकास पासवान ने छापेमारी कर दो प्लास्टिक के गेलन में पाँच पांच लीटर कुल करीब 10लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।वही धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे।जिस बाबत बरामद चुलाई शराब को जप्त करते हुए थाना लाया।इस मामलें में रानीगंज थाना में कांड संख्या44/24दर्ज करते हुए दुकानदार भगवान भगत के विरुद्ध केश दर्ज कर अग्रसर कार्यवाही करने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।





















