-शराब की खेप पहुचाने वाला स्कार्पियो व फरार मिठ्ठू ततमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी।
नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज
गुरुवार की सुबह को रानीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब की खेप मुख्यालय स्थित बंगाली टोला व बस स्टैंड के समीप उतरने वाला है।जिसके निशानदेही पर रानीगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति शनि कुमार उर्फ छोटू व छोटू कुमार साह दोनो नगर पंचायत रानीगंज निवासी को बस स्टैंड के समीप पकड़ा पकड़ाये दोनों व्यक्ति के निशानदेही पर मिठ्ठू ततमा के घर पर छापेमारी में उनके घर के दीवान पलंग के बॉक्स से पाँच कार्टून अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।
बरामद अंग्रेजी शराब जिसमें एम्पेरियल ब्लू750एमएल का 12पीस,स्टर्लिंग रिज़र्व व्हीस्की ब्लेंड सेवन 750एमएल का 12पीस,375एमएल का 24पीस,ब्लेन्डर प्राइड 750एमएल 24पीस कुल 45लीटर बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया।जिसका जप्ती सूची बनाया गया।वहीँ अंग्रेजी शराब की खेप पहुचाने आयी काला रंग की स्कार्पियो भागने में सफल रहा।वही भागे हुए व्यक्ति म























