नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
न्यायमण्डल के नये सरकारी वकील/गवर्मेन्ट प्लीडर (जीपी) के रूप में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अशोक कुमार पासवान ने अपना पदभार ग्रहण किये.
उन्होंने यह पदभार प्रभारी जीपी मसूद आलम से प्राप्त किया.
इससे पूर्व जीपी ऑफिस में सादे समारोह में प्रभारी जीपी मसूद आलम की विदाई व नये जीपी अशोक कुमार पासवान का स्वागत किया गया.
इस दौरान प्रभारी जीपी मसूद आलम को माला पहनाकर विदाई दी गई.
वही, नये जीपी अशोक कुमार पासवान को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस मौके पर एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर, लोक अभियोजक (पीपी) रामानन्द मंडल, अधिवक्ता एस एस झा, अधिवक्ता विवेकानंद झा, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद गुप्त, अधिवक्ता बीरेंद्र मिश्रा, अधिवक्ता पंचम मंदिलवाल, अधिवक्ता मनीष कुमार ठाकुर, अधिवक्ता खुर्शीद आलम सहित वरीय व युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे.