नजरिया न्यूज़, संवाददाता, चंदन कुमार दास अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के आश्रम चौक स्थित एक किराना व्यवसायी के बड़े पुत्र ने मंगलवार की शाम अपनी ही दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आश्रम मोहल्ला वार्ड संख्या-10 निवासी श्रीकांत मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं, शव की हालत को देखते हुए आत्महत्या पर भी संदेह जताया जा रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
मृतक की मां ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को भी उसका बेटा सुबह दुकान खोला और दोपहर करीब 1:30 बजे घर आया था। उसने घर पर खाना खाया और फिर वापस दुकान चला गया। लेकिन देर शाम करीब 5:30 बजे एक स्थानीय रिक्शा चालक ने उन्हें बताया कि सत्यम की दुकान का शटर नीचे से खुला हुआ है और कुछ असामान्य लग रहा है। सूचना मिलने पर वह करीब 6:30 बजे दुकान पहुंचीं। शटर उठाकर देखा तो उनका बेटा पंखे से लाल रंग के कपड़े से फंदा बनाकर लटका हुआ था।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल नगर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुअनि ऋषिराज, सअनि पुष्कर सिंह और 112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की पुष्टि की और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि मौत के कारणों की गहराई से जांच की जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। घटनास्थल की परिस्थितियों को देखकर पुलिस भी आत्महत्या के साथ-साथ अन्य कोणों पर भी जांच कर रही है।
वहीं, पूरे मोहल्ले में इस घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आश्चर्य और दुख प्रकट कर रहे हैं, साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।