नजरिया न्यूज। भरगामा
शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा निवासी नवविवाहित दंपति की जान चली गई। मेला देखकर लौट रहे मो. आसिफ 22 वर्ष और उनकी पत्नी आबिदा खातून 20 वर्ष की त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मिनिया टोल प्लाजा के समीप एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही मो. आसिफ की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आबिदा की इलाज के दौरान मौत हो गई। आबिदा तीन महीने की गर्भवती थी।
घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। मो. आसिफ अपनी पत्नी के साथ ग्लैमर बाइक से त्रिवेणीगंज मेला देखने गए थे। मेला देखकर लौटते समय जदिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और स्कॉर्पियो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल आबिदा को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीण मो हाबिल के अनुसार, मो. आसिफ की शादी मात्र चार महीने पहले गांव के ही मो. अकबर की पुत्री आबिदा से हुई थी। वह तीन माह की गर्भवती भी थी। इस हादसे में न केवल एक युवा दंपति की जान गई, बल्कि अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया।
मृतक के पिता मो. हसामुल का यह इकलौता पुत्र था। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर मृतक आसिफ की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह चित्कार करती रहीं मेरा आसिफ ही मेरा सहारा था, अब मैं किसके लिए जियूं?
वहीं मृतक आबिदा के पिता मो अकबर व उनकी पत्नी का भी रोक रोकर बुरा हाल है मो अकबर बताते हैं चार माह पुर्व हीं अपनी पुत्री आबिदा की शादी पड़ोस के मो आसिफ से धूमधाम के साथ कराया था लेकिन चार महीने के भीतर हीं खुशी मातम में तब्दील हो गया। मो अकबर का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।