गौराबादशाहपुर जौनपुर!
दिनांक- 5 /2 /2024 को रात्रि के समय प्रयागराज डिपो की बस मछलीशहर से आजमगढ़ के लिए जा रही थी,उसमें गौरा बादशाहपुर निवासी बल्ली मोदनवाल यात्रा कर रहे थे, उन्होंने जब गौराबादशाहपुर का टिकट लिया तो कंडक्टर बोल रहा है कि मैं गौराबादशाहपुर बाईपास से जाऊंगा,उन्होंने कहा भाई वहां पहुंचने में काफी रात्रि हो जाएगी बाईपास पर हमारे साथ घटना घट सकती है, मैं रात्रि में कहां जाऊंगा,इसलिए आप कस्बे से होकर चलिए जबकि कस्बे में बस स्टॉप भी बना हुआ है इसके बावजूद भी कस्बे में आने से इनकार कर रहा था फिर उन्होंने ड्राइवर से बात किया ड्राइवर बोला सौ रूपए दो फिर हम तुम्हें मार्केट में छोड़ देंगे,इसके बाद उन्होंने अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ जयसिंह राजपूत को फोन किया फिर उन्होंने कंडक्टर से बात किया,काफी बहस करने के बाद फिर वह कस्बे से आने को तैयार हुआ, दूसरे दिन सुबह इसकी शिकायत आर एम प्रयागराज से की गई मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई,यह समस्या लगभग दो साल से जस की तस बनी हुई है,तमाम कंप्लेंट के बावजूद डिपो के जो भी आर एम ,एआर एम एवं डिपो इंचार्ज हैं इस घटना के तीसरे दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि रोडवेज के चालक परिचालक मनमानी तरह से बसों का संचालन कर रहे हैं जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म सिंह यादव के आदेश अनुसार विनोद यादव को दी गई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म सिंह यादव के आदेश अनुसार विनोद यादव को दी गई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी...