गौराबादशाहपुर जौनपुर!
दिनांक- 5 /2 /2024 को रात्रि के समय प्रयागराज डिपो की बस मछलीशहर से आजमगढ़ के लिए जा रही थी,उसमें गौरा बादशाहपुर निवासी बल्ली मोदनवाल यात्रा कर रहे थे, उन्होंने जब गौराबादशाहपुर का टिकट लिया तो कंडक्टर बोल रहा है कि मैं गौराबादशाहपुर बाईपास से जाऊंगा,उन्होंने कहा भाई वहां पहुंचने में काफी रात्रि हो जाएगी बाईपास पर हमारे साथ घटना घट सकती है, मैं रात्रि में कहां जाऊंगा,इसलिए आप कस्बे से होकर चलिए जबकि कस्बे में बस स्टॉप भी बना हुआ है
इसके बावजूद भी कस्बे में आने से इनकार कर रहा था फिर उन्होंने ड्राइवर से बात किया ड्राइवर बोला सौ रूपए दो फिर हम तुम्हें मार्केट में छोड़ देंगे,इसके बाद उन्होंने अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ जयसिंह राजपूत को फोन किया फिर उन्होंने कंडक्टर से बात किया,काफी बहस करने के बाद फिर वह कस्बे से आने को तैयार हुआ, दूसरे दिन सुबह इसकी शिकायत आर एम प्रयागराज से की गई मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई,यह समस्या लगभग दो साल से जस की तस बनी हुई है,तमाम कंप्लेंट के बावजूद डिपो के जो भी आर एम ,एआर एम एवं डिपो इंचार्ज हैं इस घटना के तीसरे दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि रोडवेज के चालक परिचालक मनमानी तरह से बसों का संचालन कर रहे हैं जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























