नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
बुधवार को विश्विद्यालय द्वारा एडमिड व परीक्षा केंद्र में परीक्षा डेट समान नहीं होने से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गया परीक्षार्थीयों ने विश्वविद्यालय पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि 24जनवरी बुधवार को एडमिट कार्ड में दर्ज परीक्षा डेट का एग्जाम देने कलावती स्नातक महाविद्यालय पहुँचा,तो पता चला कि आज होने वाला परीक्षा एक दिन पहले मंगलवार को ही हो गया।
अब विश्वविद्यालय की गलती से हम लोगों को फिर से परीक्षा का डेट मिलना चाहिए।जो विश्वविद्यालय नहीं दे रहें हैं।परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर घंटो परीक्षा लेने की मांग को लेकर अड़े रहे।जिस कारण कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।प्राचार्य डॉ दयानंद राउत व रानीगंज पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परीक्षार्थी शांत होकर घर लौट गए।























