नज़रिया न्यूज कटिहार। गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनएफ रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया इस शिविर का विधिवत उद्घाटन आए हुए मुख्य अतिथि कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ श्री ए के अदलखा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घोषणा के साथ किया गया। इस मौके पर कटिहार मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अंजनी कुमार सिंह सहायक वाणिज्य अधिकारी श्री कुमार जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थेउद्घाटन के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई
इस मौके पर कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ ने कहां की भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा तीसरा जिला रैली का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई यह प्रतिभाएं वह है जो देश को आगे ले जाएगी और बाकियों को भी कैसे लीडरशिप किया जाए इसके लिए प्रेरित करेगी वही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के ग्रुप लीडर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह तीसरा जिला रैली का आयोजन किया गया है इस रैली के माध्यम से बच्चे स्वयं की देखरेख कैसे करें, घर से परिवार से दूर रहकर कैसे कैंप करते हैं वह कैसे अपना देखरेख कर सकते हैं अपने सामानों का और कैसे वह बिना बर्तन के खाना बनाएंगे बास के द्वारा गजट बनाएंगे, पायनेयरिंग बनाएंगे गेट बनाएंगे और टेंट में रहकर यह पूरा कैंप में वह चार दिन बिताएंगे
इस शिविर को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सचिन पावेल सामद, डीटीसी अभिषेक कुमार,मंच संचालक जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार शिव प्रसाद राय सुरेंद्र कुमार दास प्रवीण कुमार रोहित कुमार प्रसाद वीरेंद्र कुमार राम अनीता निलेश तनवीर निभा अन्नपूर्णा नैना एवं बुलबुली के साथ-साथ संस्था से जुड़े हुए अन्य सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।