कुर्साकांटा संवाददाता
बिहार की नीतीश सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के तमाम बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन अररिया के कुर्साकांटा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने सरकार के इन दावों की पोल खोल दी है। PHC में सुविधाओं की कमी के कारण बंध्याकरण कराने आई महिलाओं को पेड़ के नीचे, बरामदे की जमीन पर बैठना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में शुक्रवार (20 दिसंबर) को नशबंदी कराने के लिए महिलाएं जुटी थीं, लेकिन महिलाएं भवन के बाहर पेड़़ के नीचे, बरामदे के फर्श पर नजर आईं। महिलाओं को न तो धूप मिल रही थी और न ही ठंड से बचाव का कोई इंतजाम था।
वहीं बरामदे पर बैठीं महिलाओं ने बताया कि हमसभी नशबंदी कराने आए हैं। हमारे बैठने के बेड की व्यवस्था नहीं है, बेड की सुविधा मात्र 24 है महिलाएं काफी संख्या में नसबंदी कराने आई हुई है जिसे काफी परेशानी हो रही है खुला आसमान और नीचे नमी होने के कारण काफी ठंड महसूस होती है। उन लोगों ने बताया कि यहां देखरेख करने वाला कोई नहीं है।