नज़रिया न्यूज कुर्साकांटा/अररिया। रंजन राज।
गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बन रहे खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ जिला के पर्यटन पदाधिकारी सान्याल कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी, डीपीआरओ मनीष कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार कुर्साकांटा बीडीओ नेहा कुमारी,सीओ आलोक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल कूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं। खेल मैदान के विकास के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उत्साहवर्द्धन भी होगा।खेल मैदान विकसित होने से युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्द्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे, खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मौके पर मौजूद बच्चों से डीएम ने खेल के प्रति भी रुचि बढ़ाने को लेकर उन्होंने बच्चों से बातचीत की।
कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय का भी किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने खेल मैदान उद्घाटन करने के बाद कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय की दुर्दशा देखकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने पदाधिकारी से कहा आप लोग कैसे रहते हैं, ना साफ सफाई है प्रखंड मुख्यालय के आगे तालाब के निकट कचरे का अंबार लगा हुआ है साफ सफाई को लेकर प्रखंड के पदाधिकारी से बातचीत कर कहा एक सप्ताह के अंदर प्रखंड का रंग रूप बदलनेवाने का निर्देश दिया गया।