नजरिया न्यूज
संतोष यादव/भवानीपुर ।
भवानीपुर पुलिस और रुपौली पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाइक एवं टोटो चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सात चोरों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है । भवानीपुर पुलिस ने इस चोर गिरोह के द्वारा चुराये गए दो टोटो और तीन बाइक भी बरामद किए हैं । पुलिस ने बाइक चोरों के निशानदेही पर चोरी किये गए पैशन प्रो बाइक का कटा हुआ इंजन, टंकी एवं रिम सहित टायर भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ी भंसार निवासी रियासत खान का पुत्र तौफीक खान, मो० आलम का पुत्र मो० असगर उर्फ अजगर, सोनदीप वार्ड 8 निवासी श्रीचंद का पुत्र मुकेश कुमार, भेलवा निवासी विजय हरिजन का पुत्र अजय कुमार मल्लिक, धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन नंबर 2 निवासी पप्पू साह का पुत्र विकाश कुमार साह, अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी अशोक प्रसाद साह का पुत्र अविनाश कुमार साह और मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के सिंघार निवासी लालू मुखिया का पुत्र प्रेम कुमार मुखिया शामिल हैं । गिरफ्तार किए गए भंसार निवासी रियासत खान के पुत्र तौफीक खान ने पुलिस को बताया कि उसके इस गिरोह में अलग-अलग जगहों के छः शातिर चोर शामिल हैं । इस गिरोह के सरगना तौफीक ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके गिरोह के द्वारा पिछले चार महीने से भवानीपुर एवं अन्य जगहों से 8-9 बाइक एवं 4-5 टोटो चोरी करके बेचा गया है । गिरफ्तार चोरों ने स्वीकार किया कि उनलोगों के द्वारा चोरी की गई बाइक एवं टोटो को गिरोह के मुकेश कुमार, विकाश कुमार एवं असगर उर्फ अजगर के द्वारा बेचने का काम किया जाता है और उससे जो रुपया होता है उसे गिरोह के सभी सदस्य मिलकर बांट लेते हैं ।
रुपौली पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था सरगना को
भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह रुपौली थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता के द्वारा उन्हें जानकारी दिया गया कि भवानीपुर का एक चोर पकड़ा गया है । उन्होंने भवानीपुर पुलिस को बताया कि पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि वह और उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा भवानीपुर में अनेकों मोटर सायकिल और टोटो चुराने की घटना को अंजाम दिया है । सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकाश कुमार सदलबल के साथ रुपौली थाना पहुंच गिरफ्तार चोर से कड़ाई से पूछताछ करने का काम किया । जिसके बाद इस गिरोह के कारनामो से पर्दा उठता चला गया । छापेमारी दल में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, रुपौली थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, अवर निरीक्षक विकाश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सदलबल के साथ शामिल थे । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है ।