नजरिया न्यूज़ सुपौल। कुणाल कुमार।
सुपौल में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोंग्रेस के विरोध में शहर में पैदल मार्च और नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान दर्जनों की संख्यां में भाजपा कार्यकर्ता कोंग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। जहां कोंग्रेस कार्यालय में मौजूद कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध किया। इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के विरोध में नारेवाजी और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दोनों तरफ से धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि मौके पर मौजूद सदर पुलिस ने दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर हटाया।
मौके पर मौजूद कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव ने इस तरह के प्रदर्शन की भर्त्सना की और कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे इस तरह के प्रदर्शन का करारा जबाब दिया जाएगा।