दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 19दिसंबर।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘आंबेडकर वाले’ बयान पर संसद में छिड़ा घमासान गुरुवार को और बढ़ गया।
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की और सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की के आरोप भी लगाए गए। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को ‘गंभीर रूप से घायल’ कर दिया है।
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की है।बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि उनकी पार्टी के सांसद हिमांग जोशी ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर हुए केस के बारे में चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है।
फोटो परिचय : राहुल गांधी के मुताबिक़ बीजेपी सांसदों ने उनके और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की की।इसी वजह से वहां हंगामा हुआ।किरेन रिजिजू ने इस हंगामे पर कहा, ”आख़िर राहुल गांधी को किस कानून के तहत दूसरे सांसदों पर शारीरिक हमला करने का हक़ मिला है..
इससे पहले राहुल गांधी ने रिजिजू के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि आज संसद में घुसने के समय प्रवेश द्वार के सामने बीजेपी के सांसद उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल गांधी के मुताबिक़ बीजेपी सांसदों ने उनके और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की की।इसी वजह से वहां हंगामा हुआ।
किरेन रिजिजू ने इस हंगामे पर कहा, ”आख़िर राहुल गांधी को किस कानून के तहत दूसरे सांसदों पर शारीरिक हमला करने का हक़ मिला है। क्या आपने दूसरे सांसदों को पीटने के लिए कराटे, कुंग-फ़ू सीखी है।”
उन्होंने कहा,” संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है।ये शारीरिक ताक़त दिखाने का मैदान नहीं है। मैं अपने घायल साथियों को देखने अस्पताल जा रहा हूं। राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए।’