कुशेश्वरस्थान :
- थाना क्षेत्र के केवटगाम गांव में मंगलवार की शाम विभिन्न फलो के बगीचे में घास काटने गई एक महिला की बगीचा में सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली प्रवाहित नंगा ताड़ के घेरे की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। घायल महिला का सीएचसी कुशेश्वरस्थान में इलाज चल रहा है। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। मृतक महिला फकदौलिया गांव निवासी चलित्तर साफी की पत्नी सुगीया देवी (55 वर्ष) तथा घायल महिला उसी गांव के शत्रुघ्न साफी की पत्नी फुलो देवी (60 वर्ष) है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बगीचा मालिक के घर को घेर कर जमकर बवाल काटा और रोड़े बाजी की। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कर बगीचा मालिक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटगाम निवासी ब्रज किशोर प्रसाद सिंह अपने घर के पीछे आम, अमरुद सहित विभिन्न फल और फूलों के बगीचे को सुरक्षा के लिए इसके चारों ओर बिजली करेंट प्रवाहित नंगे तार से घेर रखा है। मृतिका सुगीया देवी और घायल महिला बगीचा मालिक श्री सिंह का साफ कपड़ा उनके घर पहुंचाने गई। इस दौरान श्री सिंह ने कपड़ा लेकर दोनों महिला को बगीचा में घास काट लेने के लिए कहा। जिसपर दोनों महिला बगीचा में घास काटने लगी। दोनों महिला बगीचा का घेरा बिजली प्रवाहित नंगे तार से होने की बात से अंजान थी। घास काटने के दौरान सुगीया सुरक्षा घेरा के नंगे तार की चपेट में आ गई। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इस अफरातफरी में दूसरी महिला फुलो देवी भी बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गई। तत्काल ग्रामीणों ने दोनों महिला को सीएचसी कुशेश्वरस्थान पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुगीया देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि फुलो देवी सीएचसी में इलाजरत है। घटना की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बगीचा मालिक के घर को घेर लिया और रोड़ेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और बगीचा मालिक को हिरासत में ले लिया। मौके पर पूर्वी सीओ गोपाल पासवान सहित मौजूद थे।