कुशेश्वरस्थान में फाइलेरिया रोकथाम के लिए 29 अगस्त तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान का उद्घाटन सीएचसी कुशेश्वरस्थान में प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जरूण पासवान तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो सोहराब ने संयुक्त रूप से फीता काट कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोहराब ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी महिला एवं पुरूष के हाथ-पांव, स्तन और अंडकोष को प्रभावित करता है। कार्यक्रम के तहत इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित किए जाने वाले औषधि का सेवन करने की अपील की। प्रमुख भारती और मुख्य पार्षद पासवान ने इस अभियान में शामिल कर्मियों से लोगों को दवा के फायदे बताते हुए इसके सेवन करने का तरीका समझा देने की सलाह दी।
दरभंगा : कुशेश्वरस्थान – खेल मैदान में विवाह भवन निर्माण के विरोध में बाजार रहा बंद।
नजरिया/कुशेश्वरस्थान। उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे जी–2 प्लस विवाह भवन के...























