वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,23मई।
न्याय सभी के लिए। घर को संभाल रही महिलाओं में गरीब महिला को इस कार्य के लिए 8500रुपये महीने में और हर वर्ष एक लाख रुपये मिलेंगे। हर स्नातक युवा को भी मिलेगा न्याय। प्रधम नौकरी गारंटी, एक वर्ष तक अच्छे संस्थान में में 8500 रुपये महीने और एक लाख रुपये वर्ष में। मनरेगा की मजदूरी 400 रुपये होगी। केंद्र सरकार की नौकरियों में 30 लाख पद रिक्त हैं। इसे सरकार बनते ही भरेंगे। आशा, आंगनबाड़ी और मिड डे रसोइयां का मानदेय दोगुना होगा।हर गली, हर मोहल्ले और हर परिवार में भाईचारा को बढ़ावा इंडिया गठबंधन सरकार देगी।यह बात किशनगंज सदर क्षेत्र से विधायक इजहारूल हुसैन ने कही।
वे गुरुवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अंशुल अविजित कुशवाहा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पद यात्रा कर स्थानीय लोगों और दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते समय कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सरकार के चुनाव लड़ने के लक्ष्य की जानकारी दे रहे थे।























