नजरिया/ कुशेश्वरस्थान।
थाना क्षेत्र के कछुआ गांव के निकट बेर चौक सिंघिया मार्ग में पुलिस ने बीती बुधवार की देर रात इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की। हालांकि पुलिस को देखकर टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। टैंकर से विभिन्न ब्रांड के 82 कार्टून में 2208 बोतल में 828 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।
शराब बरामदगी के इस मामले को लेकर एसआई मनोज कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या 18/26 दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में गाड़ी मालिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के कटहल तल्ला नागरकट्टा निवासी राज किशोर चौधरी तथा अज्ञात चालक को अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एसआई श्री शर्मा पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 2.35 बजे मधनिषेध शाखा पटना के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि सिंघिया बेर चौक मार्ग में इंडियन ऑयल लिखा टैंकर में विदेशी शराब का बड़ी खेप जा रहा है। श्री शर्मा ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी को देते हुए बेर चौक से सिंघिया की ओर अपनी गाड़ी लेकर चले। कछुआ गांव के निकट पहुंचने पर इंडियन ऑयल लिखा डब्लू बी 71 बी 2097 नंबर का टैंकर को देखकर श्री शर्मा ने उसके चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया। जिसपर चालक गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतर कर भागने लगे। पुलिस चालक को पिछा किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। मौके पर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी पहुंचे और गाड़ी को जब्त कर थाना लाया। थाना पर गुरुवार की सुबह जब्त टैंकर के अंदर से
इकोनिक ह्वाइट इलिट इंटरनेशनल ग्रीन ह्विस्की के 20 कार्टून में 480 बोतल, रॉयल चैलेंज फिनिस्ट प्रिमियम ह्विस्की के 29 कार्टून में 936 बोतल तथा रॉयल स्टेज प्रिमियम ह्विस्की के 33 कार्टून में 792 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए। थाना अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।























