नज़रिया न्यूज धमदाहा/ पूर्णिया ।
सड़क को खाली करने के नाम पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान धमदाहा में फिसड्डी साबित हुआ है। परिणाम स्वरूप धमदाहा की सड़कों पर जाम की समस्या नासूर बनते जा रही है। एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने में चालकों को ना सिर्फ भारी जाम का सामना करना पड़ता है, बल्कि आधा घंटा से अधिक समय तक धमदाहा बाजार को पार करने में लग जाता है। कई बार चार पहिया दो पहिया वाहन की बात छोड़ दीजिए सड़क से पैदल यात्री को गुजरना दुमर हो जाता है। बताना मुनासिब होगा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर विगत वर्ष अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कागजी अभियान तो चलाया गया तुरंत धरातल पर इसका कहीं असर नहीं दिखा। परिणाम स्वरूप बाजार में बनी सरकारी दुकान के बाहर दुकानदारों द्वारा 10 फीट से अधिक छज्जा बाहर निकाल कर नाला के आगे तक के जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि धमदाहा बाजार में तंग सड़कों के बीच ही नाला का निर्माण करवाया गया है। जबकि विगत वर्ष सड़कों को नापी कर अतिक्रमित सड़क को खाली करने का आदेश दिया गया था। जबकि स्थानीय अमीन को इस कार्य में लगाए जाने के कारण जहां राशि का लेनदेन का सड़क की नापी ठीक से नहीं की गई, वही दुकानदार को जुर्माना नहीं लगाने के कारण अतिक्रमण के दौरान एक-दो दिन तक तो सड़क के बाहर लगे 10 मिनट की छज्जे को खोल लिया परंतु सप्ताह भर के अंदर ही दोबारा से सड़कों को अतिक्रमित कर लिया गया है। जिस कारण आवाजाही में खासे परेशानी हो रही है।





















