नज़रिया न्यूज धमदाहा/ पूर्णिया ।
आंख निकाल कर युवक की वीभत्स हत्या कर देने के मामले में 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इस घटना को लेकर मृतक धनंजय ठाकुर की छोटी बहन छोटी कुमारी ने अपने बड़े चाचा गोपालचंद ठाकुर उनके पुत्र राकेश ठाकुर जितेंद्र ठाकुर एवं गोपालचंद ठाकुर के दोनों नाती अकबरपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सन्नी ठाकुर, रवि ठाकुर के अलावा धमदाहा दक्षिण के मुकेश ठाकुर पर भी एक साथ मिलकर साजिश के तहत उनके भाई को आंख निकालने तथा लोहे के रड से जगह-जगह दाग पर चमड़ी झुलसा कर क्रूरता पूर्वक हत्या करने का मामला दर्ज कराई है। मृतक की छोटी बहन एवं परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे पुलिस द्वारा लाश बरामद किए जाने के दौरान ही परिजनों द्वारा आरोपियों का नाम बताया गया है जबकि शाम 6:00 बजे के करीब प्राथमिक के दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी भी आरोपी के धर पकड़ के लिए कहीं भी छापेमारी नहीं कि गई है जबकि हत्या कांड का सूत्रपात गोपालचंद ठाकुर एवं उनकी पत्नी सहित दूसरे लोग बिशनपुर स्थित आवास पर आराम से घूम रहे हैं। तो कांड के मुख्य साजिश करता गोपालचंद ठाकुर मंगलवार को आधा घंटा तक थाना में बैठे और उसके बाद थाना से चले गए जब की घर पर जाकर पीड़ित को आरोपी डरा धमका रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल करने के पश्चात हत्या करने वाले आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।