नज़रिया न्यूज धमदाहा /पूर्णिया ।
धमदाहा अंचल के बिशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आग लगी की घटना में तीन लोगों का कर घर जलकर खाक हो गया है। आग की उठाती लपटों को देखकर जमा हुए लोग एवं अग्निशमन सेवा टीम के संयुक्त प्रयास से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया है तो इस बीच आगे लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया है। घटना के संबंध में बिशनपुर पंचायत कि मुखिया उषा देवी के पति अमर मंडल ने बताया कि दोपहर के समय खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगी कि इस घटना में पावो देवी का एक घर, प्रकाश मंडल का एक घर एवं रिंकी देवी का घर जल गया है। इस घटना को लेकर पीड़ित तीनों ने धमदाहा थाना एवं अंचल कार्यालय धमदाहा को घटना में हुए नुकसान की सूचना दी है। आवेदक ने बताया कि आग लगी कि घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है तो वहीं खाने पीने की सामग्री एवं वस्त्र भी लोग नहीं निकाल पाए हैं।





















