नज़रिया न्यूज धमदाहा /पूर्णिया ।
धमदाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में 30 वर्षीय युवक की विभत्स हत्या कर लाश को झाड़ी में फेक दिया है। पुलिस निरीक्षक सह धमदाहा थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बिशनपुर से दियारा जाने वाली सड़क के किनारे से बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय विनोद ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर की लाश बरामद किया है। घटना को लेकर मृतक धनंजय ठाकुर की इकलौती छोटी बहन छोटी कुमारी ने 7 लोगों को पर नामजद एवं अन्य अज्ञात पर एक साथ मिलकर साजिश कर आंख निकाल कर विभत्स तरीके से हत्या करने तथा एकांत देखकर गायब कर लोहे का रड गर्म कर शरीर को जगह-जगह जलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। घटना के संबंध में मृतक की छोटी बहन एवं परिवार के लोगों ने बताया कि एक पैतृक जमीन को लेकर मृतक के बड़े चाचा गोपालचंद ठाकुर एवं उनके पुत्र के साथ लड़ाई चल रहा है जिसको लेकर पूर्व में भी हत्या के आरोपियों द्वारा दबिया से प्रहार कर जान मारने कि कोशिश किया था। आरोपियों ने इससे पूर्व कई बार मारपीट करने के साथ-साथ जान से मार देने की धमकी दी हैं। जबकि 18 मई 2024 के दोपहर में भी आरोपियों ने मृतक धनंजय ठाकुर की बेरहमी से पिटाई करते हुए हत्या कर देने की धमकी दिया था। जबकि धनंजय ठाकुर 19 मई 2024 के शाम 6:30 बजे के बाद से गायब था तो सोमवार की सुबह 6:30 के करीब ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी तथा इसकी सूचना धमदाहा थाना पुलिस को दी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े चाचा गोपालचंद ठाकुर के पुत्र राकेश ठाकुर बिशनपुर गांव स्थित अपने गैरेज एंव घर पर पर से स्मैक (ब्राउन शुगर) बड़े पैमाने पर बेचता है। आरोपियों को आशंका है कि मृतक धनंजय ठाकुर ने ही पूर्व में स्मैक बेचने की सूचना पुलिस को दी थी जिस कारण पुलिस ने उनके गैरेज पर छापामारी किया था। स्मैक बेचने की खबर मृतक द्वारा जगह-जगह बताएं जाने से आरोपी काफी क्रोधित होकर इस घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी का असामाजिक तत्वों के साथ न सिर्फ उठना- बैठना है बल्कि पूर्व में भी कई बार मारपीट के दौरान बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर सरेआम अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए घर घुसकर मारपीट किया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाई है कि घटना करने के बाद से ही आरोपी बिशनपुर गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।





















