नज़रिया न्यूज धमदाहा/ पूर्णिया ।
धमदाहा अनुमंडल की जमीन खून की प्यासी हो गई है। या यूं कहें कि प्रशासनिक अनुदेखी के कारण विवाद नहीं सुलझने से जमीन विवाद में लगातार लोगों की हत्याएं हो रही है। जिसका परिणाम है कि पिछले 24 घंटे के अंदर जहां अनुमंडल के भवानीपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण जहां दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं बिशनपुर गांव के एक 30 वर्षीय युवक की आंख निकालने के बाद गला दबाकर विभत्स हत्या कर दी गई है। हालांकि विगत 3 महीने में जमीन विवाद में हत्या का यह चौथा मामला है जिसमें कुछ माह पूर्व वृद्ध किसान चतुरी मंडल की गला रेट कर हत्या की गई थी। जबकि की शनिवार की शाम दुर्गापुर गांव के अरुण मुखिया की गोली मारकर हत्या एवं रुपौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर दियारा पंचायत के झलारी गांव के 60 वर्षीय दहोगी मंडल की हत्या भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपोली स्थान के समीप बहियार में कर दी गई है। वही सोमवार की सुबह बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय विनोद ठाकुर के 30 वर्षीय इकलौते पुत्र की लाश ग्रामीणों ने बिशनपुर चौक से दियरा जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ी से बरामद किया है। धनंजय ठाकुर की विभत्स हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक की छोटी बहन ने थाना में आवेदन दी है। मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को अकेला देखकर रास्ते से उठा लिया तथा उसकी हत्या कर दिया है। जमीन विवाद में लोग को उठाकर हत्या करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बिशनपुर पंचायत सुमठिया गांव के सुमारा उरांव को गायब कर हत्या कर लाश को नहर के किनारे वर्षों पहले फेंका गया था। वहीं 3 वर्ष पूर्ण सुंगठिया गांव के ही हरिश्चंद्र उरांव की को भी गायब करने के बाद हत्या करने के पश्चात खेत में लाश को फेंक दिया गया था। मृतक धनंजय ठाकुर अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है जिसकी मां गंभीर स्थिति में बीमार होकर विगत कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है तो उसकी छोटी बहन अपने भाई कि लाश देख कर बार-बार बेसुध हो रही है।





















