- पत्नी सह जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं बसपा उम्मीदवार
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 02मई।
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से छूटने के बाद दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर आज पौराणिककालीन धाम पहुंचे और कालनेमी राक्षस की वधस्थली में विराजमान ज्ञान गुण सागर पवनसुत हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
कैप्शन -विजेथुआ धाम में विराजमान ज्ञान गुण सागर हनुमानजी -नजरिया न्यूज
साधु वेश में कालनेमी राक्षस यहां पर हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटी लाने जा रहे हनुमान जी को रोकने का प्रयास किया था। हनुमानजी को संजीवनी बूटी लेकर सूर्योदय से पहले श्रीलंका पहुंच जाना था।
विजेथुआ धाम स्थित हनुमान जी मंदिर में बजरंगबली
कैप्शन -पूज अर्चना करते पूर्व सांसद धनंजय सिंह -नजरिया न्यूज
का दर्शन कर वापस जौनपुर के लिए धनंजय सिंह रवाना हुए। सैकड़ों की संख्या में धनंजय सिंह के समर्थक मौके पर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
वीडियो परिचय: पौराणिककालीन धाम विजेथुआ महावीरन में ज्ञान गुण सागर हनुमानजी की पूजा अर्चना करते पूर्व सांसद धनंजय सिंह -नजरिया न्यूज।
उनकी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह बसपा से जौनपुर जिले की उम्मीदवार हैं। उन्होंने एक मई को अपना नामांकन किया है।