बिग ब्रेकिंग। आबादपुर पंचायत के मदार गाछी गांव में आग लगने से दो वार्ड के सभी घर जलकर राख हो गए। लगभग 300 से अधिक घर के जल जाने का अनुमान है। जिसमें तीन महिला के झुलस कर मौत हो चुकी है। तथा अभी भी आग में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। तथा कुछ बच्चों के भी झुलसने के आसार हैं। प्रचंड अग्नि में तीन दमकल के द्वारा लगभग ढाई घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु अब तक काबू नहीं पाया गया है। चारों तरफ धुआं ही धुआं है और बस्ती में पक्के मकान के अंदर दो मंजिला या तीन मंजिला में लोगों के छुपे होने की आशंका है आग की लपटे इतनी तेज है कि कोई भी भवन के नजदीक नहीं जा पा रहा। वही बीच-बीच में बम के धमाके की तरह सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज भी होती है। लगभग एक दर्जन के आसपास सिलेंडर भी फटा है। आसपास के कई गांव के लोग जुट गए हैं परंतु अत्यधिक धुआं, तेज गर्मी और आग की गर्मी के चलते राहत कार्य में व्यवधान आ रहा है। वहीं अनुमंडल सह अंचल प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है पदाधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। पूरा गांव वीराना हो गया है तथा दर्जनों पालतू जानवर भी झुलस कर मारे गए हैं स्थिति बहुत ही भयावह है। इतना भीषण हादसा हुआ है कि पीड़ितों के आंखों के आंसू भी सूख गए हैं।
Araria – डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बैंक पदाधिकारियों से ऋणकर्ताओ को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया कार्यालय मे बैठक नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश) ,...