- डीएम किशनगंज श्री तुषार सिंगला अपनी मां को साथ लेकर पहुंचे मतदान केंद्र पर,शेयर किया तस्वीर
- राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ.फरजाना बेगम सपरिवार मतदान करके सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके किया उत्साहवर्धन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 26अप्रैल।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं उनकी माताजी किरण सिंगला ने अपना मतदान किया । उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारी में सुबह से ही कतारबद्ध मतदाताओं ने क्रम से मतदान किया। ख्यातिलब्ध सोशल एक्टिविस्ट, राष्ट्रपति से सम्मानित श्रीमती डॉ.फरजाना बेगम ने सपरिवार मतदान करने के बाद मतदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए तस्वीर शेयर की।
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. जावेद आजाद, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। मुजाहिद आलम, एनडीए के उम्मीदवार हैं। अख्तरुल ईमान एआईएएम के उम्मीदवार हैं। हिंदू उम्मीदवारों का ध्रुवीकरण किशनगंज लोकसभा सीट पर निर्णायक सिद्ध होगा। सैयद शाहनवाज आलम ऐसे ही ध्रुवीकरण के माहौल में यहां से सांसद चुने गए थे। वे भाजपा के उम्मीदवार थे। अटल जी की सरकार में मंत्री भी बने थे। फिलहाल हार-जीत का निर्णय चार जून को होगा।
वीडियो परिचय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारी, किशनगंज में कतारबद्ध मतदाता उत्साह का प्रदर्शन करते हुए -नजरिया न्यूज
उल्लेखनीय है कि आज मतदान के दिन पूरा किशनगंज उत्साहित था। डीएम तुषार सिंगला अपनी मां के साथ मतदान किया और सभी मतदाताओं से अपील किया कि आज किशनगंज में द्वितीय चरण के संसदीय चुनाव में बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक मतदान करें। सभी तरह के आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध हैं। इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करते हुए किशनगंज में शत-प्रतिशत मतदान कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । 
फोटो परिचय : मतदान करके आते हुए डीएम किशनगंज तुषार सिंगला: नजरिया न्यूज
जिलावासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सोशल एक्टिविस्ट डॉ. फरजाना बेगम ने भी परिवार के साथ मतदान करने के बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारी में सुबह से मतदान के लिए लोग कतारबद्ध दिखे।

फोटो परिचय : 1,2,3 राष्ट्रपति से सम्मानित सोशल एक्टिविस्ट डॉ.फरजाना बेगम व उनके द्वारा सोशल मीडिया में शेयर तस्वीरें – नजरिया न्यूज























