- लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया
आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आइपीएस हैं
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 17अप्रैल।
संघ लोकसेवा आयोग का मंगलवार को दोपहर आए परीक्षा परिणाम में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी सृष्टि मिश्रा (Shrishti mishra) ने अपने पहले ही प्रयास में 95 वीं रैंक हासिल करते हुए आइपीएस पद पर चयनित होकर गांव क्षेत्र के साथ ही पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। सृष्टि की इस सफलता की खबर जैसे ही उनके गांव पिपरौल पहुंची लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पैतृक आवास पर नात रिश्तेदारों की भीड़ लग गई और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
बताते चलें कि सृष्टि ने अर्थशास्त्र से बीए आनर्स दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज से वर्ष 2022 में पूर्ण किया, इनकी शुरुआती पढ़ाई माता-पिता के साथ रहकर डरबन व स्विटरजरलैंड में हुई है। उनके पिता आदर्श मिश्र भारतीय विदेश सेवा में अवर सचिव हैं और वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तैनात हैं, माता बबिता मिश्रा गृहिणी हैं और दिल्ली में रहती हैं। गांव में उनके बाबा कपिलदेव मिश्र जो पेशे से अधिवक्ता हैं तथा चाचा प्रशांत मिश्र का परिवार भी रहता है।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में 1016 आवेदकों को सफलता मिली है। इस साल इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।देश में पहला स्थान हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग IPS के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य के अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य ने इस परीक्षा में 12वीं रैंक पाई है।वहीं सीतापुर में तैनात रहीं डिप्टी कलेक्टर फरहीन जाहिद ने यूपीएससी में सफलता पाई. उन्हें इस परीक्षा में 241 रैंक मिली है।