बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, किशनगंज, 14अप्रैल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार आज दिनांक 14/04/24 को किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर बलुआ में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
वहीं पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत में पर्यवेक्षक द्वारा स्वच्छता कर्मी के साथ दुकान एवं गाँव मे घूम घूमकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। ज्ञातव्य हो की 26 अप्रैल,दिन शुक्रवार को किशनगंज जिला में मतदान निर्धारित है जिसमे सभी वोटरों को जागरूक करने हेतु हर दिन कार्यक्रम किया जा रहा है। 26 अप्रैल दिन शुक्रवार, किशनगंज वोट के लिए तैयार।
























