नजरिया न्यूज अररिया। आसन्न लोकसभा चुनाव के तैयारियों एवं पंचायत और बूथ स्तर के संगठन की समीक्षा को लेकर आज दिनांक 09/04/2024 को राजद जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष श्री मनीष यादव जी के नेतृत्व में जिला राजद कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश से प्रभारी नियुक्त किए गए दिनारा विधानसभा के माननीय विधायक श्री विजय कुमार मंडल जी एवं विधान पार्षद श्री अजय कुमार मंडल जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री जोकीहाट विधायक श्री शाहनवाज आलम जी की भी गरिमामई उपस्थिति हुई।
बैठक में सभी नेताओं और वक्ताओं ने जोर देकर कहा जो भी राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार बनाया जाएगा हम सभी तन मन धन और समर्पण के साथ उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे , नफ़रत हारेगा मोहब्बत जीतेगी।
बैठक में मुख्य रूप से राजद के जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वास जी, अरुण कुमार यादव जी, शत्रुघ्न प्रसाद सुमन जी, अविनाश आनंद जी, आयुष अग्रवाल जी, हाजी सरवर आलम जी,लवली नवाब जी, मीर रज्जाक जी , लालू यादव जी , सुनील सिंह यादव जी, मनीष यादव जी, सुधीर कुमार यादव जी, जगदीश झा गुड्डू, राम नारायण विश्वास जी, कमाले हक, राशिद मुश्ताक रुमी जी, विकास कुमार यादव जी, मो नसीम जी, सुशील कुमार विश्वास जी, हेम नारायण यादव जी,डा शंभू कुमार जी, प्रभास कुमार जी, वाहिद अंसारी जी, नरेंद्र कुमार राम जी, ताजुद्दीन जी, शिव नारायण यादव जी एवं दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित हुए।





















