रूबी विनीत, नज़रिया न्यूज, अररिया।
शनिवार को अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर मे 2221 सुल्हानिये मामलो का निपटारा समझौते के आलोक में किया गया।
यह जानकारी अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी अमरेन्द्र प्रसाद ने दी।
उल्लेखनीय हैं कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग जिला जज हर्षित सिंह, फॅमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीएम रास नारायण झा सहित अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
पक्षकारों की मौजूदगी में सुलहनीय आपराधिक वादों के 633 मामले, मोटर इंश्योरेस से संबंधित 01 मामले, मैट्रीमोनियल के 35 केसेस का निपटारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर मे समझौता के बिन्दु पर हुआ।
वही जिला पदाधिकारी द्वारा गठित बेंच में कार्यपालिका की ओर से पीठासीन पदाधिकारी की ओर से सीआरपीसी की धारा से संबंधित 90 मामले निपटाये गये।
वही, जिले के सभी बैंक व बीएसएनएल मिलकर कुल 1441 मामलों में 04 करोड़ 77 लाख 48 हजार 291 रूपया समझौता के तहत 02 करोड़ 20 लाख 435 रूपया की वसूली किये हैं।
मंच का संचालन अधिवक्ता सोहन लाल ठाकुर जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने की।























