नज़रिया न्यूज
धमदाहा /पूर्णिया ।
एचडीएफसी बैंक से ऋण कि राशि लेकर घर लौट रही महिलाओं से लूट हुई लूट का मास्टर माइंड टेंपो चालक भी निकला। अंजना देवी सहित छः अन्य महिलाओं को पूर्णिया से बिशनपुर के फुलवरिया गांव स्थित उनके घर पहुंचने की जवाबदेही लिया था। घटना के 11 दिन बाद आखिरकार धमदाहा थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक कुमार अभिनव की अगुवाई में अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी एवं तकनीकी शाखा की कर्मियों के सहयोग से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच अपराधियों को लूट की राशि में बचे 9600 नकद, एक चाकू, पांच मोबाइल एवं लूट की घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस लूट की घटना में टेंपो चालक बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के पटराहा गांव निवासी टेंपो चालक मोहम्मद जाकिर एवं टेंपो का मालिक उसका भाई इम्तियाज ने मुख्य भूमिका निभाई है। घटना को लेकर पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि अंजना देवी सहित क्षेत्र की सात महिलाओं को उनकी मां ही पुर्णिया स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से राशि दिलवाने का काम कर रही थी। ऋण की राशि मिलने का तिथि तय होने के साथ एवं ऋण में मिलने वाली सभी महिलाओं की कुल राशि की बात सुनकर उनके मन में लालच आ गई और उसी के टेंपो से महिलाओं के जाने की बात सुनकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने का मन बना लिया। इस घटना में टेंपो चालक जाकिर एवं टेंपो का मालिक उसका भाई इम्तियाज ने जावे गांव के मोहम्मद जाबीर एवं पुरैनी थाना क्षेत्र के बिठोल गांव के मोहम्मद बाबुल को शामिल किया। योजना के तहत ही राशि मिलने के बाद भी टेंपो चालक मोहम्मद जाकिर पूर्णिया से चलने में डेढ़ घंटे का समय जाया किया तथा धमदाहा थाना क्षेत्र के लड्डू चौक पहुंचने से पहले उसने गाड़ी को धीरे कर दिया एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले सहयोगियों के आते ही उसने गाड़ी को नहर की तरफ मोड़ दिया जहां सभी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि लूट के दौरान मोहम्मद जाकिर ने अपनी पत्नी को मिले ₹50000 के ऋण कि राशि भी छीन लिया था जिस घर जाकर मोहम्मद जाकिर ने अपनी पत्नी को दे दिया है।





















