नजरिया न्यूज़
धमदाहा /।पूर्णिया
धमदाहा-बी कोठ सड़क पर चंदरही पुल के पश्चिमी छोर पर तीव्र मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बी कोठी से वापस धमदाहा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान तीव्र मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पुल के दूसरे छोर पर लगे रेलिंग से जा टकरायी। इस घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को स्थानीय लोगों के द्वारा धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घायलों में धमदाहा थाना क्षेत्र के नंदग्राम निवासी सरवन कुमार, आशीष कुमार एवं चंदरही हजारी टोल निवासी छोटू कुमार शामिल है। बताते चलें कि इस स्थान पर बीते 1 वर्ष में 35 से ज्यादा सड़क दुर्घटना हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक उस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित नहीं किया गया है।























